In the T20 World Cup, Pakistan's captain Babar Azam's bat is spewing runs. Babar Azam has hit a record-breaking fifty against Scotland on Sunday. Babar Azam scored 66 runs in 47 balls against Scotland. This is Babar's fourth half-century in this T20 World Cup. With this, Babar also equaled the record of hitting the most half-centuries in a single T20 World Cup.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. बाबर आजम ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. बाबर आजम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. बाबर का इस टी20 विश्व कप में ये चौथा अर्धशतक है। इसके साथ ही बाबर ने किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी जड़ने के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
#T20WorldCup #BabarAzam #T20Record